अक्टूबर अंत में आए मोंथा तूफान से बर्बाद फसलों की भरपाई लगभग एक महीने बाद कृषि विभाग करने जा रहा है। तूफान ने बिहार के 12 जिलों के 39 प्रखंडों और 397 पंचायतों में फसलों को व्यापक क्षति पहुंचाई। प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के आधार पर सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत किसानों को सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस संबंध में कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहयोग देना सरकार की प्राथमिकता है। योजना का लाभ उन सभी रैयत एवं गैर-रैयत किसानों को दिया जाएगा, जिनकी फसलें 33 प्रतिशत से अधिक बर्बाद हुई हैं। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि पात्र किसानों को अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। वर्षा आश्रित (असिंचित) फसलों के लिए 8500 रुपए, सिंचित फसलों के लिए 17000 रुपए, और शाश्वत या बहुवर्षीय फसलों के लिए 22500 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा। अनुदान अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि तक के लिए दिया जाएगा। 2 दिसंबर तक आवेदन
मंत्री ने बताया कि किसान dbtagriculture.bihar.gov.in अथवा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं। 12 जिलों बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, कैमूर, मधुबनी, किशनगंज, गयाजी, भोजपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं सुपौल के किसान आवेदन कर सकते हैं।
https://ift.tt/rmSG7tX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply