DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेहुल चोकसी के अटैच 4 फ्लैट लिक्विडेटर को सौंपे गए:PNB फ्रॉड केस में ED की कार्रवाई; अब तक ₹310 करोड़ की संपत्ति ट्रांसफर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी से जुड़े PNB लोन फ्रॉड केस में अटैच मुंबई के चार फ्लैट ऑफिशियल लिक्विडेटर को सौंप दिए हैं। ED अब तक भारत के तीन शहरों मुंबई, कोलकाता और सूरत में मौजूद कुल 310 करोड़ रुपए की संपत्ति लिक्विडेटर को ट्रांसफर कर चुकी है। ये फ्लैट 21 नवंबर को हैंडओवर किए गए ताकि पीड़ितों, सिक्योर्ड क्रेडिटर्स और अन्य योग्य दावेदारों के लिए इनका मोनेटाइजेशन किया जा सके। हैंडओवर की गई प्रॉपर्टी मुंबई के बोरीवली (ईस्ट) स्थित दत्तापाड़ा रोड पर प्रोजेक्ट तत्त्व की A विंग में मौजूद चार आवासीय यूनिट्स हैं। जब कोई कंपनी कर्ज में बंद हो जाती है या कोर्ट उसे दिवालिया घोषित कर देता है, तब उसकी बची हुई संपत्ति को बेचकर कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी जिस विशेष अधिकारी को दी जाती है, उसे लिक्विडेटर कहा जाता है। ये फ्लैट्स PMLA के तहत उस समय अटैच किए गए थे, जब चोकसी और उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स पर बैंक को धोखा देने के आरोप सामने आए थे। चोकसी पर 13,850 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है। ED की कार्रवाई और कोर्ट प्रक्रिया ED ने बताया कि पीड़ित बैंकों को नुकसान की भरपाई तेजी से दिलाने के लिए एजेंसी और बैंक मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों ने मुंबई की स्पेशल PMLA कोर्ट में एक कंसेंट एप्लिकेशन दाखिल की है, जिसमें अटैच प्रॉपर्टीज का वैल्यूएशन और नीलामी कराई जाने की मंजूरी मांगी गई है। कोर्ट ने बिक्री से मिलने वाली पूरी राशि को PNB और ICICI बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा करने का निर्देश दिया है। अब तक 2,565 करोड़ की संपत्ति जब्त जांच एजेंसियों ने चोकसी के 136 ठिकानों पर तलाशी ली है। इस दौरान 597.75 करोड़ की कीमती चीजें व ज्वेलरी जब्त की गई हैं। वहीं भारत व विदेश में मौजूद 1,968.15 करोड़ की चल-अचल संपत्ति भी अटैच की गई है। इस तरह कुल 2,565.90 करोड़ की संपत्ति ED द्वारा जब्त की गई है। मेहुल चोकसी इस समय बेल्जियम में है और भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। PNB फ्रॉड का बैकग्राउंड ED की जांच के अनुसार, 2014 से 2017 के बीच मेहुल चोकसी, उनकी कंपनियों और कुछ बैंक अधिकारियों ने मिलकर धोखाधड़ी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (LOUs) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (FLCs) हासिल किए, जिससे पंजाब नेशनल बैंक को 6,097.63 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ICICI बैंक से लिए गए लोन की पेमेंट पर भी चोकसी ने डिफॉल्ट किया था।


https://ift.tt/KwOtFJS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *