मेहंदिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब बरामद की है। सरवरपुर गांव के पास से विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सरवरपुर गांव के पास से अंग्रेजी शराब ले जाने वाले एक तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और तस्कर अनिरुद्ध कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं। रामपुर कोनी में एक और तस्कर गिरफ्तार एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने रामपुर कोनी स्थित स्कूल के समीप छापेमारी की। यहां से 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर राम विनय सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य स्थान से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। हालांकि, पुलिस को देखते ही तस्कर शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया।
https://ift.tt/jNQys9t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply