भास्कर न्यूज | मरौना प्रखंड के गनौरा-परसौनी में चल रहे विवाह पंचमी मेला में छठे दिन सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नवीन कुमार, पूर्व पंसस देव नारायण ठाकुर, बिनोद कुमार निराला, जमशेद आलम, अमित कुमार, मुखिया जितेंद्र कुमार, राहुल यादव, लाल मणि चौपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जहां अतिथियों ने कहा कि 42 वर्षो से यहां विवाह पंचमी मेला का आयोजन किया जा रहा है। विवाह पंचमी मेला के आयोजन से आमलोगों को काफी प्रेरणा मिलती है। अगहन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान श्रीराम एवं मां सीता का विवाह हुआ था। तभी से इस पंचमी को विवाह पंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। मेले के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने कहा कि विवाह पंचमी मेला हमें सीख देता है कि सभी लोग भगवान राम को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़े। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ चल रहा है। मेला में राम झूला, लक्ष्मण झूला, ब्रेक डांस, मौत कुआं, मैया जागरण, आर्केस्ट्रा आदि का आयोजन दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। मंगलवार को प्रसिद्ध डांसर माही-मनीषा समेत कई गायिका व गायक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित प्रस्तुत किए जाएंगे।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply