मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कॉलेज का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। साथ ही, एंटी रोमियो प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। इस कॉलेज में भूड़बराल, उपलेड़ा, मोहिउद्दीनपुर, डूंगरावली, सोरका, अंजोली और कलंजरी जैसे कई गांवों से सैकड़ों छात्राएं पढ़ने आती हैं। सुनसान रास्तों का फायदा उठाकर कुछ मनचले छात्राओं को परेशान करते रहे हैं, जिससे कई छात्राओं ने कॉलेज आना बंद कर दिया था। प्रधानाचार्य रेखा गुप्ता ने बताया कि कॉलेज समय-समय पर पुलिस को लिखित शिकायतें भेजती रही, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मिजोरम के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह के मेरठ दौरे के दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने भी एसपी सिटी के सामने यह मुद्दा उठाया था, लेकिन तब भी तत्काल गश्त नहीं बढ़ाई गई। शनिवार सुबह मामले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद डीआईजी नैथानी स्वयं कॉलेज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। डीआईजी ने कॉलेज के आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड की स्थायी तैनाती, सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क और डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा छात्राओं के लिए “सेफ रूट ऐप” विकसित करने की योजना भी बनाई गई है, जिससे छात्राएं अपनी लोकेशन साझा कर पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकेंगी। इसी बीच, एसएसपी मेरठ ने एंटी रोमियो प्रभारी सुरभि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन पर ड्यूटी में लापरवाही, कॉल रिसीव न करने और कार्यों में उदासीनता बरतने का आरोप है। डीआईजी नैथानी ने चेतावनी दी कि छात्राओं के साथ अभद्रता या छेड़छाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब तकनीक और फील्ड एक्शन दोनों मोर्चों पर सक्रिय रहकर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
https://ift.tt/QrTwHI4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply