DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुस्लिम वोट लेने के लिए एनडीए-महागठबंधन के मीठे बोल:नीतीशः राजद-कांग्रेस ने मुस्लिमों को ठगा तेजस्वीः पिछड़े मुस्लिमों को 7 टिकट दिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजद-कांग्रेस पर मुसलमानों के बहकावे का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके राज में मुस्लिम समुदाय के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ। उन्होंने 1989 के भागलपुर दंगा का भी जिक्र किया और कहा कि तब की सरकार दंगा रोकने में विफल रही और पीड़ितों के लिए कोई राहत नहीं दी। हमारी सरकार बनने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और पीड़ितों को मुआवजा व पेंशन दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 से पहले बिहार में अक्सर सांप्रदायिक झगड़े होते थे, लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद मुस्लिम समुदाय के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। 2025-26 में
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट 1080.47 करोड़ रुपए तय किया गया, जो 306 गुना अधिक है। 2006 से कब्रिस्तानों की घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू हुई और अब तक आठ हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो चुकी है। 1273 कब्रिस्तानों को घेराबंदी के लिए चिह्नित किया गया, जिनमें 746 की घेराबंदी पूरी हो चुकी है। 1989 में भागलपुर में सांप्रदायिक दंगा हुआ। तब की सरकार दंगा रोकने में विफल रही। उसने दंगा पीड़ितों के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार बनने पर दंगा की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। मुआवजा दिया गया। नीतीश ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि चुनाव के समय राजद-कांग्रेस नेताओं के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा, हमारे काम को याद रखें और उसी आधार पर तय करें कि वोट किसे देना है। बहकावे में आकर अपने अधिकार का नुकसान न करें। पिता ने पार्टी कुर्बान की, पर साथ नहीं मिलाः चिराग
लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी तक कुर्बान कर दी थी। 2005 में भी राजद मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था। 2025 में भी डिप्टी सीएम पद पर मुस्लिमों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई है। अगर मुसलमान केवल वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो उन्हें सम्मान और सत्ता में भागीदारी नहीं मिलेगी। महागठबंधन यादव और सहनी समाज के नाम पर राजनीति करता है, पर मुसलमानों की बात केवल चुनाव के समय ही की जाती है। बिहार में 18% मुस्लिम् मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन राजद में किसी भी मह महत्वपूर्ण पद पर मुस्लिमों को स्थान नहीं दिया गया। अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी राजद में शामिल कर तेजस्वी ने कहा- अति पिछड़ा मुसलमानों को सम्मान देंगे। सरकार और संगठन में पूरी भागीदारी देंगे। इस बार अंसारी समुदाय को दो टिकट समेत अति पिछड़ा मुसलमानों को 7 टिकट दिया गया है। शनिवार को राज्य कार्यालय में मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में तेजस्वी ने ये बातें कही। इस अवसर पर वसीम नैयर अंसारी, मो नफीस अंसारी, मो अरशद अंसारी, सद्दाम अंसारी, वाजिद शम्स समेत कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। समारोह का संचालन प्रदेश प्रवक्ता
एजाज अहमद ने की।
तेजस्वी ने कहा हम मुसलमानों के साथ न्याय न्याय करेंगे। वसीम नैयर अंसारी को संगठन में बेहतर स्थान दिया जाएगा। अंसारी महापंचायत के सभी लोगों को जिलों में संगठन में स्थान और सम्मान मिलेगा। अल्पसंख्यक समाज को हर तरह से सम्मान, हक और अधिकार देने के प्रति हम सजग है। भाजपा जिस तरह से नफरत का माहौल खड़ा करना चाहती है उसे हम सभी को सचेत रहना है। एनडीए को बिहार की सत्ता से हटाने के लिए और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हो कर कार्य करना होगा। बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनाव होना है। बिहार की सत्ता बदलते ही केंद्र की सत्ता पर भी मिलकर काबिज होना है। इस अवसर पर संजय यादव, शिवचंद्र राम, नसीमा जमाल, भाई अरुण, रिकू सिंह, कारी मोहम्मद शोहेब समेत कई नेता उपस्थित थे।

कांग्रेस का हो सकता है मुस्लिम डिप्टी सीएमः अल्लावरु
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने संकेत दिए हैं कि महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस से दूसरा उपमुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय से हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फेस की घोषणा के दिन कहा गया था कि सरकार में एक से अधिक उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं और बड़े समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। बड़े समुदाय का मतलब धर्म और जाति दोनों से है। इस हिसाब से कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय का हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने उपमुख्यमंत्री होंगे। अल्लावरु ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


https://ift.tt/bH5xy7z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *