मुरादाबाद में रविवार दोपहर उपकेंद्र गलशहीद पर तैनात संविदा लाइनमैन मोहम्मद सलीम बिजली की मरम्मत करते समय करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में वह 20 फीट की ऊंचाई पर तारों में फंसकर लटक गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया। उनकी शादी 1 दिसंबर को तय है। मोहम्मद सलीम पिछले चार साल से उपकेंद्र गलशहीद पर संविदा लाइनमैन के तौर पर कार्यरत हैं। रविवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें स्माइल रोड स्थित अस्सलतपुरा मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत मिली थी। वह मौके पर पहुंचे और लोहे की सीढ़ी लगाकर लाइन ठीक कर रहे थे, तभी अचानक तेज करंट दौड़ गया। करंट लगने से सलीम 20 फीट की ऊंचाई पर तारों में फंसकर करीब दो-तीन मिनट तक लटकते रहे। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कराई और सीढ़ी की मदद से उन्हें नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सलीम के हाथ और पैर करंट लगने से झुलस गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और विद्युत विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। परिवार ने बताया कि 1 दिसंबर को सलीम की शादी तय थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। साथी कर्मचारियों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण जैसे ग्लव्स और सेफ्टी बेल्ट नहीं दिए जाते। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि विद्युत विभाग या टीडीएस कंसलटेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का कोई अधिकारी या पदाधिकारी अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचा है।
https://ift.tt/x2Yd7ym
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply