मुजफ्फरपुर में बिजली का पोल गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चियां करंट की चपेट में आने से झुलस गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। स्कूल जाते समय हादसा हुआ है। मृतका की पहचान सुबोध पासवान की पुत्री विंध्याचली कुमारी के तौर पर हुई है। 7वीं क्लास में पढ़ती थी। घटना सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोल की है। यह क्षेत्र मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा पर है। स्कूल जाते समय हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रीमा कुमारी, दिव्या कुमारी, कामिनी कुमारी, अंशु कुमारी, खुशी कुमारी, श्वेता कुमारी (9वीं) और विंध्याचली कुमारी (7वीं) सुबह के समय एक साथ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक अज्ञात ट्रक की बॉडी सड़क के ऊपर लटके बिजली के तार में फंस गई। जिससे तार अचानक खिंच गया और बिजली का पोल टूटकर गिर पड़ा। पोल सीधे विंध्याचली कुमारी पर गिरा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे तुरंत आरडीजेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करंट की चपेट में आने से रितिका कुमारी, अंशु कुमारी और दिव्या कुमारी घायल हो गईं। सीएचसी सरैया में इलाज चल रहा है। मुआवजे की मांग छात्रा की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
https://ift.tt/AuOHwN0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply