मुजफ्फरपुर के डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज परिसर स्थित इनडोर स्टेडियम में शनिवार को 6वीं राज्यस्तरीय सवात चैंपियनशिप(फ्रेंच बॉक्सिंग) की शुरुआत हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग 22 जिलों से 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुभारंभ विधायक रंजन कुमार, नगर निगम की डिप्टी मेयर मोनालिसा और ई. राहुल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों की ओर से पारंपरिक नृत्य, वॉर्मअप शोकेस और डेमो फाइट प्रस्तुत की गई। दर्शकों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खेल मंत्री से मिलने की बात कही विधायक रंजन कुमार ने कहा कि सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) दुनिया के कई देशों में मान्यता प्राप्त खेल है। भारत में भी इसके खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में यह खेल अभी तक सरकारी मान्यता से वंचित है। यह सुखद है कि बिहार के 22 जिलों से 600 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं। हालांकि दुख की बात है कि इस खेल को अभी तक बिहार सरकार की ओर से मान्यता नहीं मिली है। मैंने एसोसिएशन को कहा है कि पूरे खेल का एक विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार करें। इसके बाद हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ खेल मंत्री से मिलेंगे। इस खेल को बिहार में मान्यता दिलाने का प्रयास करेंगे। मान्यता मिलने के बाद खिलाड़ियों को सरकारी स्पोर्ट्स कोटा, प्रशिक्षण सुविधाएं, ग्रांट और प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। जिससे उनकी प्रतिभा और आगे बढ़ सकेगी। डिप्टी मेयर मोनालिसा ने कहा कि आज बिहार के बच्चों को स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की जरूरत है। ऐसे आयोजन न सिर्फ प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि भविष्य के खिलाड़ियों को पहचान भी दिलाते हैं। रविवार को किया जाएगा सम्मानित आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दो दिनों तक विभिन्न आयु और भार वर्गों में मुकाबले होंगे। फाइनल और पुरस्कार वितरण का आयोजन रविवार को किया जाएगा। विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि ऐसे आयोजन से बच्चों में अनुशासन, फाइट स्पिरिट और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। आयोजन समिति ने दिया धन्यवाद प्रतियोगिता के आयोजकों और सवात एसोसिएशन (बिहार) ने स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवकों, कॉलेज प्रशासन और खिलाड़ियों के अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। आयोजन समिति ने कहा कि लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में यह खेल राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की पहचान बने।
https://ift.tt/rBw6QGK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply