मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। पकड़ी पंचभिड़िया गांव में राम अवतार ठाकुर की बेटी की शादी थी, जिसमें पटना के बुद्धा कॉलोनी से बारात आई थी। द्वार पूजा के दौरान लड़के पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। सूचना मिलते ही थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हर्ष फायरिंग कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, फायरिंग में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल बरामद नहीं हुआ। घटनास्थल से दो खोखे मिले हैं। गिरफ्तार युवक का क्रिमिनल रिकॉर्ड गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान ऋषभ कुमार और राजा बाबू के रूप में हुई है। दोनों पटना के बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि ऋषभ कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में 2021 में आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत पहला मामला दर्ज हुआ था। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज अप्रैल 2025 में उस पर दूसरा मामला दर्ज किया गया था। अब मुजफ्फरपुर के बरूराज थाने में हर्ष फायरिंग के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत तीसरा मामला दर्ज किया गया है। राजा बाबू के खिलाफ फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो युवकों को दो खाली कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पिस्तौल बरामद नहीं हुआ है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/K5iZBaG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply