मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद घायल विनोद पासवान की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। विनोद की मौत के बाद परिजन ने कहा कि हम लोग मेडिकल कॉलेज के दलालों के चंगुल में फंस गए थे, जिसके बाद इलाज में 4 दिनों के अंदर 3 लाख का बिल बना दिया गया। विनोद पासवान मूल रूप से कांटी के गोविंद फुलकाहा पंचायत का निवासी था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह अपनी मां के घर से लौट रहा था। पानापुर करियात थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक ईंट भट्ठे के पास टॉयलेट करने के दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल विनोद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था। परिजनों का आरोप है कि वहां मेडिकल कॉलेज के दलालों ने उन्हें बहला-फुसलाकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। इस निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए तीन लाख रुपए का भारी-भरकम बिल बनाया गया। बिल की जानकारी मिलने पर परेशान परिजनों ने कांटी से जदयू विधायक इंजीनियर अजीत कुमार को इसकी सूचना दी। विधायक ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई, जिसके बाद विनोद पासवान को दोबारा एसकेएमसीएच (मेडिकल कॉलेज) में भर्ती कराया गया। यहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय और परिजन शव के साथ पहुंचे थाना, किया हंगामा विनोद के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम करा कर शव के साथ पानापुर करियात थाना पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर समेत ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन लोगों को यह सूचना मिली थी कि पुलिस ने चालक को छोड़ दिया जिसके कारण हंगामा करने परिजन पहुंच गए थे। मां, पत्नी और दो बच्चे को छोड़ गया विनोद स्थानीय लोग बताते हैं कि विनोद जब 5 साल का था, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद विनोद की मां गांव में काम कर उसका लालन-पालन किया और शादी की। शादी के बाद विनोद के दो बच्चे हुए, जिनमें एक 10 साल का जबकि दूसरा 6 साल का है। मृतक की मां रो-रो कर कह रही थी अब कैसे चलेगा परिवार, बच्चे कहां जाएंगे मृतक के मां बेटे की मौत के बाद थाना पर ही रोती बिलखती दिखी। वो कह रही थी कि अब मेरा परिवार कैसे चलेगा। बहू और दोनों बच्चों की परवरिश कैसे होगी। वहीं, मौके पर मौजूद डीएसपी पश्चिम सुचित्रा कुमारी ने बताया कि 30 तारीख को सड़क दुर्घटना में घायल विनोद पासवान की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुआ था, उसे जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, ड्राइवर को बाद में छोड़ दिया गया था, इसी कारण परिजन हंगामा कर रहे थे। अब एक बार फिर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जदयू विधायक ने कहा- दलालों के खिलाफ चलेगा अभियान जिले के कांटी विधानसभा सीट से जदयू विधायक इंजीनियर अजीत कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में निजी अस्पताल के दलालों का अड्डा बन गया मेडिकल कॉलेज के स्टाफ भी तीन दलालों के सहयोगी हैं। इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सरकार की बदनामी होती है, जनता का शोषण होता है। हमारे सरकार में सभी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था हैं। दलालों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में जल्द ही मुहिम चलाया जाएगा। जिला प्रशासन के सहयोग से और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/W2oGha9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply