मुजफ्फरपुर में कपड़ा शोरूम से लाखों रुपए की चोरी हो गई। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मरीपुर चौक स्थित पावर हाउस रोड पर ‘बनारसी कलांजलि’ शोरूम में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे 6 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने शोरूम का शटर उखाड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरी के दौरान, उन्होंने चादर ओढ़ रखी थी और टॉर्च जलाकर सामान ढूंढा। वारदात को अंजाम देने के बाद, चोरों ने शटर को वापस गिराया और मौके से फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार, चोर शोरूम के अंदर रखे 3 लाख 77 हजार रुपए नगद लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुबह-सुबह हुई चोरी की घटना ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली और गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतनी सुबह, जब लोग गहरी नींद में होते हैं, चोरों ने आसानी से शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। काजी मोहम्मदपुर थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि कपड़े के शोरूम में चोरी की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच चल रही है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
https://ift.tt/Mr54LoV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply