मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरूगन गांव में गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक गोपनीय ऑपरेशन के तहत चालक मोहम्मद जैद के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह करीब सात बजे शुरू हुई। टीम के पहुंचने पर जैद घर पर नहीं मिला, जिसके बाद उसके परिवार से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, ED की कार्रवाई वर्ष 2021 में जैद के ICICI बैंक खाते से पाकिस्तान के एक बैंक खाते में हुए संदिग्ध लेन-देन की जांच से जुड़ी है। इस लेन-देन के तकनीकी विवरण की पुष्टि के लिए ICICI बैंक के अधिकारी भी टीम के साथ शामिल थे। परिजनों से पूछताछ, मां बेहोश टीम ने जैद की मां मोमिना खातून और पत्नी शबनम खातून से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। दबाव और घबराहट के कारण जैद की मां अचानक मूर्छित होकर गिर पड़ीं। टीम और परिजनों ने पानी देकर उन्हें होश में लाया। परिजनों को ED ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जैद को किसी भी हालत में जांच टीम के सामने पेश किया जाए। जिस मालिक की गाड़ी चलाता था, वह भी जा चुका है जेल गांव के सूत्र बताते हैं कि वर्ष 2021 में जैद जिस व्यक्ति की गाड़ी चलाता था, उसे भी संदिग्ध लेन-देन के एक पुराने मामले में ED पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। माना जा रहा है कि ED उसी केस के आधार पर इस मामले का कनेक्शन तलाश रही है। यह ED की कार्रवाई थी मोतीपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा गुरुवार सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिली कि छापेमारी हुई है। पुलिस मुख्यालय से बात करने पर पता चला कि यह ED की टीम की कार्रवाई थी। यह पूरी तरह गुप्त रेड थी, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। मामला अंतर्देशीय लेन-देन और आर्थिक अपराध से जुड़ा होने के कारण एजेंसी ने इसे अत्यंत गोपनीय रखा।
https://ift.tt/VL46wS9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply