महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाने वाली जीविका दीदियों ने एक बार फिर बिहार का नाम रोशन किया है। मुजफ्फरपुर के आनंद संकुल स्तरीय संगठन सकरा को हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में 40,000 रुपए का चेक, शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान योजना आयोग तेलंगाना के उपाध्यक्ष डॉ. चिन्ना रेड्डी के द्वारा प्रदान किया गया। देशभर के 18 राज्यों से 450 संकुल स्तरीय संगठनों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद केवल 13 सीएलएफ राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित हुए, जिसमें पूर्वी जोन में सकरा के आनंद सीएलएफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगठन की ओर से रूबी कुमारी और सुशीला कुमारी ने पुरस्कार ग्रहण किया। वर्तमान में अध्यक्षा सुशीला देवी और सचिव शांति देवी के नेतृत्व में संगठन निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। सम्मेलन में गूंजा बिहार का अनुभव हैदराबाद सम्मेलन में जीविका दीदियों ने अपने अनुभव और नवाचार साझा किए। बिहार में आजीविका, महिला आर्थिक आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की कार्यशैली की व्यापक सराहना हुई। सम्मेलन से लौटने के बाद आनंद सीएलएफ टीम ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात कर सम्मान की जानकारी दी। डीएम ने जीविका दीदियों के प्रयासों की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं मुजफ्फरपुर की सराहना मुजफ्फरपुर के आनंद सीएलएफ द्वारा लागू किया गया सोलर पंप सिंचाई मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रहा है। इसकी सराहना स्वयं माननीय प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्रीय संबोधन में की थी। इस मॉडल ने कृषि क्षेत्र में लागत को कम कर महिलाओं की आय बढ़ाने का सफल उदाहरण प्रस्तुत किया। गांवों में बदल रही है तस्वीर, महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर जीविका दीदियों के प्रयासों से जिले में आर्थिक और सामाजिक बदलाव की नई शुरुआत हुई है। महिलाएं स्वरोजगार, सामूहिक उत्पादन, माइक्रो एंटरप्राइज, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर रही हैं। इससे ग्रामीण परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और सामाजिक ढांचा भी सकारात्मक रूप से बदल रहा है। ‘महिला संवाद’ से निकले फैसले बने परिवर्तन की नींव हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों के सुझावों के आधार पर कई बड़े फैसले लिए गए, जिसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत, घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह करना शामिल है।
https://ift.tt/Rl7YsIK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply