परबत्ता प्रखंड की खीराडीह पंचायत में लंबे समय से रुका सरकार भवन निर्माण कार्य अब फिर से गति पकड़ चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रस्तावित यह भवन वर्षों से लंबित था, लेकिन अब इसे नई एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। इस भवन का भूमिपूजन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विलास यादव द्वारा कराया गया था। निर्माण एजेंसी ने आधार संरचना (प्लिंथ) तक का काम पूरा कर लिया था और तकनीकी सहायक के सत्यापन के बाद लगभग 24 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया था। शुरुआती तेजी के बाद, यह कार्य विवादों और चुनावी बदलावों के कारण रुक गया था। पंचायत चुनाव के बाद, नए मुखिया राहुल सिंह ने कार्यभार संभालते ही पुरानी एजेंसी को काम दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया। हालांकि, योजना के पुराने होने, बाजार भाव बढ़ने और अनुमानित लागत में अंतर के कारण एजेंसी ने आगे काम करने में असमर्थता जताई। इससे यह बहुप्रतीक्षित भवन एक बार फिर अधर में लटक गया, जिससे ग्रामीणों में निराशा फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने तत्काल हस्तक्षेप किया। उन्होंने संशोधित अनुमान (रिवाइज़्ड एस्टीमेट) तैयार करने का निर्देश दिया। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, एक नई एजेंसी का चयन किया गया और निर्माण कार्य पुनः शुरू कराया गया। वर्तमान में, सरकार भवन का ढलाई (आरसीसी) कार्य तेजी से प्रगति पर है। ग्रामीण नियमित रूप से निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य पूरी तरह से निर्धारित मानकों, पारदर्शिता और गुणवत्ता के अनुरूप किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वर्तमान मुखिया राहुल सिंह के प्रयासों की सराहना की है। उनका कहना है कि वर्षों से अधूरा पड़ा यह महत्वपूर्ण भवन जिस गति से बन रहा है, वह मुखिया की प्रतिबद्धता और सक्रिय प्रयासों का परिणाम है। पंचायतवासियों को उम्मीद है कि यह भवन पंचायत प्रशासन, आमजन की सुविधा और स्थानीय विकास में अहम भूमिका निभाएगा और जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
https://ift.tt/4jYMgHI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply