DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुंबई से कानपुर आई इंडिगो फ्लाइट में टेक्निकल फॉल्ट:20 मिनट हवा में चक्कर लगाता रहा, 30 मिनट दरवाजे नहीं खुले, अफरा-तफरी

मुंबई से कानपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-824 शनिवार दोपहर कानपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद तकनीकी खामी की चपेट में आ गई। विमान सुरक्षित उतर गया, लेकिन लैंडिंग के कुछ ही मिनट बाद टेक्निकल फॉल्ट के चलते गेट नहीं खुला। इससे यात्रियों में घबराहट और अफरा-तफरी मच गई। करीब 30 मिनट तक सभी यात्री विमान के अंदर ही फंसे रहे। आसमान में 20 मिनट तक चक्कर लगाता रहा विमान जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की यह फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से दोपहर 1:20 बजे कानपुर के लिए रवाना हुई थी। विमान में 150 से अधिक यात्री सवार थे। तय समय के अनुसार फ्लाइट को करीब 3:15 बजे कानपुर एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन रनवे के पास पहुंचते ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई। खतरा भांपते हुए पायलट ने तुरंत विमान को दोबारा आसमान में चढ़ा लिया और करीब 20 मिनट तक हवा में चक्कर लगाते रहे। इसके बाद जब सिस्टम सामान्य हुआ तो विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया गया। लैंडिंग के बाद लॉक हुए दोनों दरवाजे फ्लाइट के रनवे पर रुकने के बाद यात्रियों ने उतरने की तैयारी की, लेकिन तभी पता चला कि दोनों दरवाजे लॉक हो गए हैं। क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को बताया कि जब तक विमान का इंजन पूरी तरह बंद नहीं होगा, तब तक दरवाजे नहीं खुल सकते।करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद, जब इंजन बंद हुआ तो गेट खोले गए। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। फ्लाइट में सवार कवि हेमंत पांडेय ने साझा किया वीडियो इस फ्लाइट में मुंबई से कानपुर जा रहे हास्य कवि हेमंत पांडेय भी सवार थे। उन्होंने विमान के अंदर से वीडियो जारी कर पूरी स्थिति बताई। हेमंत ने कहा, फ्लाइट सुरक्षित उतरी, लेकिन दरवाजे बंद होने से यात्री घबरा गए। क्रू ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद ही दरवाजे खुलेंगे। जांच में जुटी इंडिगो विमान में आई तकनीकी खराबी के कारणों की जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।यात्रियों ने राहत तो महसूस की, लेकिन करीब आधे घंटे तक बंद विमान में बैठने का तनाव भरा अनुभव उनके लिए किसी डरावने हादसे से कम नहीं रहा। ————————– ये भी पढ़ें … मां से एकतरफा प्यार, प्रेमी ने बेटे को मार डाला: घर से उठाया, हत्या करके नदी में फेंका; कानपुर पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा कानपुर में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे की हत्या कर दी। शुक्रवार दोपहर आरोपी ने बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर घर के बाहर से उठा लिया। उसे एक किलोमीटर दूर पांडु नदी के पास ले गया, जहां गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। इधर, घरवालों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/0bld35P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *