मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित R.D. एंड D.J. कॉलेज के उत्तरी द्वार की दीवार को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज प्रशासन ने बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दौरान कॉलेज को अधिकृत किए जाने के बाद उत्तरी द्वार को दीवार बनाकर बंद कर दिया था। इसका उद्देश्य परिसर में अनुशासन बनाए रखना और असामाजिक गतिविधियों को रोकना था। 27 नवंबर को कुछ असामाजिक तत्वों ने दीवार को तोड़ा कॉलेज प्रशासन के अनुसार, बीते 27 नवंबर को कुछ असामाजिक तत्वों ने इस दीवार को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, जिसमें दीवार तोड़े जाने की तस्वीरें स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं। ‘नियमों की अनदेखी करते हुए दीवार को तोड़ा’ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विजेंद्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में शिक्षण और अनुशासन का वातावरण बनाए रखने के लिए यह द्वार बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने नियमों की अनदेखी करते हुए दीवार को तोड़ा है। अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है- प्रिंसिपल प्राचार्य ने यह भी बताया कि कॉलेज परिसर में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे शैक्षणिक माहौल प्रभावित होता है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक माह तक पुलिस की कड़ी चौकसी थी, लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद देर शाम होते ही फिर से ऐसे तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। इस घटना के बाद, प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भेजी है। उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।
https://ift.tt/uSTx8Df
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply