मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग बोखरा में एक युवक का अपहरण कर लिया गया। 2 अज्ञात युवकों ने उसे बाइक से अगवा कर गांव के बाहर बहियार में ले जाकर मारपीट की। हालांकि, युवक देर रात करीब 1 बजे अपराधियों के चंगुल से भाग निकला और सीधे पंचायत के मुखिया के घर पहुंचा। युवक के सकुशल लौटने की सूचना उसके परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई। पीड़ित की पहचान सारोबाग बोखरा निवासी संतोष चौधरी का बेटा सनवीर कुमार उर्फ सोनू (18) के रूप में हुई है। वह रविवार रात करीब 9 बजे गांव के 2 अन्य युवकों के साथ शौच के लिए बहियार गया था। पुलिया पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था उसके साथ गए दोनों युवक शौच के लिए खेत की ओर चले गए, जबकि सोनू पास की पुलिया पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात युवक वहां पहुंचे। उन्होंने सोनू को जबरन बाइक पर बैठाया और बड़ी गोविंदपुर बहियार की ओर ले गए। भैंसलेटवा नदी के किनारे ले जाकर पीटा सोनू के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने उसे बहियार के रास्ते भलार-लालखां मुख्य सड़क के पास भैंसलेटवा नदी के किनारे ले जाकर पीटा। उन्होंने उसके परिजनों से 1 लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए फोन करने की धमकी दी। अपराधियों ने उसके सिर पर देसी कट्टा सटाकर उसका मोबाइल और उसमें रखे कुछ नकदी भी छीन लिए। उन्होंने उसे जान से मारने की भी कोशिश की। देर रात सोने का नाटक किया पीड़ित ने बताया कि देर रात उसने सोने का नाटक किया। इसी दौरान दोनों अज्ञात युवक उसे वहीं छोड़कर किसी शराब कारोबारी से बातचीत करते हुए भलार सड़क की ओर चले गए। सोनू ने इस मौके का फायदा उठाया और वहां से भाग निकला। हालांकि, उसे भागते देख अपहरणकर्ताओं ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन तब तक वह गांव पहुंच चुका था। पुलिस परिजनों से मिलकर गांव और आसपास में खोज की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके बाद दोनों अपराधी भाग निकले। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि घटना की सूचना पर देर रात धरहरा थाना की पुलिस परिजनों से मिलकर गांव एवं आसपास में खोज भी की थी। इस संबंध में धरहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी देर रात पुलिस युवक की खोज में निकाली गई हुई थी हालांकि अब तक परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
https://ift.tt/9wqnWZa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply