DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मिर्जापुर में सरदार पटेल जयंती 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर:रन फॉर यूनिटी, 8 किमी पदयात्रा सहित कई कार्यक्रम होंगे आयोजित।

मिर्जापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक पूरे जनपद में मनाई जाएगी। इस दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र, प्राइमरी, जूनियर और डिग्री कॉलेजों में ‘रन फॉर यूनिटी’, पदयात्रा, स्वच्छता अभियान, वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, स्वदेशी मेला और नशा मुक्ति अभियान जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि पदयात्रा के मार्ग गड्ढामुक्त होने चाहिए, विद्युत तारों की मरम्मत कराई जाए और सभी स्थानों पर स्वच्छता व रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक विधानसभा की पदयात्रा का प्रभारी उप जिलाधिकारी को बनाया गया है, जबकि नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट संभालेंगे। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर को सभी विधानसभाओं में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी दिन सुबह 7 बजे बिनानी चौराहा, भरूहना स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद ‘रन फॉर यूनिटी’ सिटी क्लब तक जाएगी। इसके अतिरिक्त, 1 से 7 नवंबर तक विद्यालयों में भाषण, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पदयात्राओं की शुरुआत 8 नवंबर को चुनार से होगी, इसके बाद 10 नवंबर को मझवां, 14 नवंबर को छानबे, 17 नवंबर को नगर और 20 नवंबर को मड़िहान विधानसभा में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक पदयात्रा लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, युवक मंगल दल और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। ‘रन फॉर यूनिटी’ और पदयात्राओं के दौरान मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फिटनेस एवं योग कार्यक्रम भी उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दो दिनों के भीतर तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है, जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/VBHdNQn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *