भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज परिसर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा की मारवाड़ी कॉलेज इकाई के नेतृत्व में “छात्र-युवा संकल्प – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति दिवस समारोह 2025” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और राष्ट्रसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय झा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, भागलपुर के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार प्रसून, युवा प्रदेश महासचिव अमित कुमार और छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा, मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के विचारों, मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। समारोह के तहत क्विज प्रतियोगिता, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। सेमिनार सत्र में वक्ताओं ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन संघर्ष, सादगी, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति और सामाजिक चेतना का संचार किया। कार्यक्रम के समापन पर, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. संजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का संपूर्ण जीवन सादगी, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करते हैं। अति विशिष्ट अतिथि सुमन कुमार प्रसून ने कहा कि युवा और छात्र ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।युवा प्रदेश महासचिव अमित कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र-युवा संकल्प जैसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है।
https://ift.tt/x8tiIQJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply