खगड़िया जिले के मानसी नगर पंचायत स्थित मानसी बाजार में जाम की समस्या नासूर बन गई है। स्टेट हाईवे 95 के चौड़ीकरण के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मानसी बाजार के लोहिया चौक से भगवती स्थान और ब्लॉक चौक तक प्रतिदिन भीषण जाम लगता है। सड़क चौड़ीकरण के बावजूद, फुटकर विक्रेता, खासकर सब्जी विक्रेता, सड़क के आधे से अधिक हिस्से पर अतिक्रमण करके मंडी लगाते हैं। यह अतिक्रमण सुबह से शाम तक जारी रहता है, जिससे यातायात बाधित होता है। इस समस्या के समाधान के लिए अब तक तीन बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा चुका है, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। हाल ही में रविवार को भी मानसी बाजार के लोहिया चौक से भगवती मंदिर तक लोग घंटों जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसी बाजार में रोजाना लगने वाले जाम से उन्हें काफी परेशानी हो रही है, खासकर शाम के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मानसी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, ताकि खगड़िया आने-जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इधर नगर पंचायत मानसी के कार्यपालक अभियंता अमर प्रकाश राय से जब अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बयान दिया। उन्होंने कहा कि तीन बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है, लेकिन फुटकर विक्रेता नहीं मान रहे हैं। बार-बार सड़क के किनारे दुकान लगाकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को चिह्नित कर नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/T2kA8S4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply