मानसी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल तीन मामले आम लोगों ने प्रस्तुत किए, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्राप्त मामलों में एक पेंशन से संबंधित था, दूसरा जमीन के परिमार्जन से जुड़ा और तीसरा जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित था। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सभी मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया और इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करना है। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत में लोगों की भागीदारी सीमित रही, लेकिन उम्मीद है कि इस पहल की जानकारी बढ़ने से इसमें अधिक लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन अधिकारियों के पास अलग चैंबर उपलब्ध है, वहां आवेदक सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अन्य अधिकारी बीडीओ के साथ बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
https://ift.tt/Of0JNcm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply