एजुकेशन रिपोर्टर|दरभंगा कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित रहे और अपनी मांगों के समर्थन में घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन जारी रखा। सुबह से ही कर्मचारी परिसर में एकजुट होकर नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान कुलसचिव कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद कर्मचारी बड़ी संख्या में कुलसचिव कार्यालय के सामने जमा हो गए और अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन में पेंशनर संघ और एनजीओ संगठन भी शामिल हुए, जिन्होंने कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया। आंदोलन के दौरान डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, रघुनंदन लाल कर्ण और अमरनाथ शर्मा ने संबोधित करते हुए कर्मचारियों को आंदोलन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार झा, सचिन, सुनील कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, रंजीत ठाकुर, सुशील कुमार झा और गोपाल उपाध्याय ने भी उत्साहवर्धन भाषण देकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की। कर्मचारी प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कल भी धरना प्रदर्शन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।
https://ift.tt/wCJxQ6o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply