कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव निवासी मुन्ना राय का शव महाराष्ट्र के भुसावल में एक कुएं से बरामद हुआ है। बुधवार को यह खबर सामने आते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों ने मुन्ना राय की सामान्य मौत न होकर हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार, मुन्ना राय शुक्रवार को ठेकेदार प्रमोद साह और दो अन्य लोगों के साथ महाराष्ट्र के भुसावल में मकान निर्माण के कार्य के लिए गए थे। रविवार को सभी मजदूर वहां पहुंचे, लेकिन सोमवार की सुबह मुन्ना राय अचानक लापता हो गए। परिजनों ने लगातार फोन किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। डेरा से करीब 5 किलोमीटर दूर एक कुएं में मिला शव जब परिजनों ने ठेकेदार प्रमोद साह से मुन्ना राय के बारे में पूछताछ की, तो उसने कहा कि हो सकता है वह ट्रेन पकड़कर घर लौट गया हो और बुधवार तक पहुंच जाएगा। हालांकि, बुधवार सुबह मुन्ना के भाई चंदन राय को ठेकेदार का फोन आया कि मुन्ना राय का शव उनके डेरा से करीब 5 किलोमीटर दूर एक कुएं में मिला है। ठेकेदार ने मुन्ना पर चार्जर चोरी का आरोप लगाया था मृतक की पत्नी किरण देवी, चाचा इंदेश्वरी राय और भाई सुभाष राय सहित अन्य परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हत्या का मामला है। उनका आरोप है कि महाराष्ट्र जाते समय ट्रेन में मोबाइल चार्जर को लेकर ठेकेदार प्रमोद साह और उसके साले से मुन्ना राय का विवाद हुआ था। ठेकेदार ने मुन्ना पर चार्जर चोरी का आरोप लगाया था और उसे रेलवे पुलिस को सौंपने की धमकी भी दी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया परिजनों का कहना है कि इसी विवाद के कारण ठेकेदार और उसके साले ने मिलकर मुन्ना राय की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया होगा। परिवार ने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भुसावल पुलिस ने मुन्ना राय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक की पत्नी किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनके छह छोटे बच्चे हैं और अब उनका कोई सहारा नहीं बचा है।
https://ift.tt/5TnraVH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply