भास्कर न्यूज|दरभंगा महाराजाधिराज डॉ. कामेश्वर सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को रामबाग पैलेस, दरभंगा में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, दवा वितरण तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि डॉ. कामेश्वर सिंह ने शिक्षा, संस्कृति और जन-कल्याण के क्षेत्र में जो अनुकरणीय योगदान दिया, उसके लिए आज भी समाज उन्हें प्रेरणा के रूप में याद करता है। समारोह के उद्घाटनकर्ता होंगे डॉ. संदीप तिवारी। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शीला साहू शामिल होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व डीएफओ डॉ. लाल मोहन झा होंगे। इसके अलावा प्रो. हेमपति झा और डॉ. अशोक कुमार प्रसाद सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और उनके जीवन व कृतित्व पर स्मृति व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply