DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मलयपुर पुलिस केंद्र में एमटी सार्जेंट के आवास में आग:वॉशिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट से लगी, बड़ा हादसा टला; जांच जारी

जमुई के मलयपुर स्थित पुलिस केंद्र में गुरुवार को एमटी सार्जेंट राजू कुमार के सरकारी आवास में अचानक आग लग गई। घर के पिछले हिस्से में रखी वॉशिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से धुआँ उठना शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे आग में बदल गया। जवानों ने तुरंत परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला घटना के समय एमटी सार्जेंट राजू कुमार पुलिस केंद्र स्थित अपने कार्यालय में कार्यरत थे। घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने गैस सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सामान भी बाहर निकालकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सीआरपीएफ और दमकल टीम को मौके पहुंची आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस केंद्र में मौजूद 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल ने तुरंत सीआरपीएफ दमकल टीम को मौके पर भेजा। सूबेदार मेजर रामपुकार पासवान के नेतृत्व में टीम ने आग को घर के दूसरे हिस्से की ओर फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू इस बीच, 112 की टीम ने स्थानीय थाना को सूचना दी, जिसके बाद थाना पुलिस ने अग्निशमन विभाग को बुलाया। अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस घटना में वॉशिंग मशीन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई, साथ ही कमरे में रखे कई अन्य सामान भी खाक हो गए। लाइन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों और जवानों की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बचा लिया गया। वहीं, थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को तुरंत घटनास्थल भेजा गया था।


https://ift.tt/BajuAbY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *