मधेपुरा के BN मंडल विश्वविद्यालय में बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट, बेंगलुरु के सहयोग से 15 दिसंबर से DNA टू डेटा विषय पर तीन दिवसीय हाइब्रिड वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और विशेषज्ञ छात्रों को DNA विश्लेषण से लेकर बायोइन्फॉर्मेटिक्स तक की संपूर्ण प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे। इसकी जानकारी जुओलॉजी डिपार्टमेंट के HOD प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी और जीनोमिक्स क्षेत्र में छात्रों और शोधार्थियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से जुओलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से DNA टू डेटा विषय पर वर्कशॉप होने जा रहा है। यह वर्कशॉप छात्रों को DNA विश्लेषण से लेकर जटिल बायोइन्फॉर्मेटिक्स तकनीकों तक की पूरी प्रक्रिया को समझने का अवसर देगी। आज के आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान का मूल आधार यह आज के आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान का मूल आधार बन चुकी है। इसके पैनल में BNMU के कुलपति प्रो. (डॉ.) बीएस झा, प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव तथा बायोकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु की मैनेजिंग डायरेक्टर और एक्सप्लोरोजन डिस्कवरी की सह-संस्थापक अंकिता कुमारी जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं। प्रारंभिक डेटा एनालिसिस के व्यावहारिक प्रशिक्षण से भी अवगत कराया जाएगा वर्कशॉप में छात्रों को DNA आइसोलेशन, PCR तकनीक, PCR उत्पाद शुद्धिकरण, इलेक्ट्रोफोरेसिस, सैंजर सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल तैयारी और प्राथमिक डेटा जेनरेशन जैसे वेट लैब प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर उन्हें सैंजर डेटा की गहराई से समझ, डॉटर एबी वन1 फाइलों का विश्लेषण, डेटा क्वालिटी की पहचान तथा प्रारंभिक डेटा एनालिसिस के व्यावहारिक प्रशिक्षण से भी अवगत कराया जाएगा। उन्नत वैज्ञानिक विधियों का प्रशिक्षण मिलेगा इसके साथ ही प्रतिभागियों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स टूल्स का उपयोग करके कंटिग असेंबली, डेटा इंटरप्रिटेशन तथा एनसीबीआई रेफरेंसिंग और आइडेंटिफिकेशन जैसी उन्नत वैज्ञानिक विधियों का प्रशिक्षण मिलेगा। यह जीनोमिक्स अनुसंधान का आधार स्तंभ मानी जाती हैं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। ऑफलाइन मोड में केवल 40 प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी है, जिसमें ऑनलाइन शुल्क 399 रुपए और ऑफलाइन शुल्क 3000 रुपए रखा गया है।
https://ift.tt/0rzpgXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply