मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड-14 स्थित एक किराना दुकान से चोरों ने करीब दस हजार रुपए का सामान चोरी लिया। इसको लेकर पीड़ित मो. असलम ने भर्राही थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से महेशुआ हाट पर साइकिल और किराना दुकान चला रहे हैं। 30 नवंबर की रात लगभग 9 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद की और घर लौट गए। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से टाट काटकर अंदर प्रवेश किया और किराना सामान चोरी कर फरार हो गए। जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की मो. असलम ने आशंका जताई है कि महेशुआ वार्ड-13 निवासी छोटू कुमार इस चोरी की घटना में शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उस पर चोरी और रंगदारी के मामले सामने आ चुके हैं। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ठंड बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है। ऐसे में नियमित पुलिस गश्ती जरूरी है।
https://ift.tt/ZV1zyG8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply