मधेपुरा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा कुमारखंड के महर्षि मेंही उच्च विद्यालय के प्रांगण में दोपहर 2.30 बजे होगी। वहीं दूसरी जनसभा मधेपुरा के कॉमर्स कॉलेज मैदान में शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी। कुमारखंड में तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के समर्थन में जनसभा करेंगे। इस सभा के लिए महर्षि मेंही उच्च विद्यालय मैदान पर मंच तैयार किया जा रहा है। वहीं कॉमर्स कॉलेज मैदान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी प्रो. चंद्रशेखर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में तेजस्वी यादव के साथ शिक्षाविद प्रो. लक्ष्मण यादव भी शामिल होंगे। दोनों नेताओं के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सभा स्थल पर जुटने लगे हैं। दोनों सभा स्थल पर किया जा रहा हेलीपैड तैयार दोनों सभा स्थल पर हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार बिहार में परिवर्तन की लहर है और जनता महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा की बदहाली से त्रस्त हो चुकी है। तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रही है। इसके बाद गुरुवार को बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के मधुराम प्लस टू उच्च विद्यालय ग्वालपाड़ा और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पानी टंकी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।
https://ift.tt/na5BVLj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply