मधुबनी के जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान में 5 बच्चे आवासित पाए गए। डीएम ने प्रत्येक बच्चे की देखभाल, स्वास्थ्य, शिक्षा और पुनर्वासन/दत्तक प्रक्रिया की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, बच्चों से संबंधित सभी केस फाइलों का गहन अवलोकन किया गया। इसमें अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, वैधानिक प्रक्रियाओं का अनुपालन और बच्चों के हित में की जा रही व्यवस्थाओं की जांच की गई। जिला पदाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा, पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, भावनात्मक-मानसिक विकास तथा संस्थान की साफ-सफाई और सुव्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जिला स्तर पर 6 साल से कम आयु के अनाथ और बेसहारा बच्चों को आवास, संरक्षण, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और दत्तक ग्रहण से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। डीएम ने संस्थान को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी निर्धारित मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार, समन्वयक (विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) भवेश कुमार और डाटा एनालिस्ट प्रमोद कुमार सहित संस्थान के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
https://ift.tt/sVugq7n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply