मधुबनी में शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा ‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों से आए परिवादियों की शिकायतें सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के लिए कुल 75 परिवादियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 52 परिवादी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए। शिकायत में लखनौर प्रखंड के भूपेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित एक शिकायत में लखनौर प्रखंड के भूपेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी और अन्य लोग उनकी निजी जमीन पर दीवार बना रहे हैं, मिट्टी भर रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। गृह विभाग से जुड़ी एक अन्य शिकायत राजनगर प्रखंड के परिहारपुर पंचायत के बिपिन कुमार झा ने की। उन्होंने अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उनके कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। ‘नल जल’ योजना का पानी सभी घरों तक न पहुंचने की समस्या लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संबंधित शिकायत फुलपरास निवासी जीतू कामत ने की, जिसमें उन्होंने पानी का स्तर कम होने और ‘नल जल’ योजना का पानी सभी घरों तक न पहुंचने की समस्या बताई। जल संसाधन विभाग से राजनगर प्रखंड के महेश झा ने नहर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा घर बनाने की शिकायत की। बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित ऊर्जा विभाग से घोघडीहा प्रखंड के कमलेश कुमार यादव ने शिकायत की कि सिंचाई के लिए लगाया गया बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे खेती में बाधा आ रही है। सभी परिवादियों की शिकायतें बारी-बारी से सुनी गईं और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार और विशेष कार्य पदाधिकारी नितेश पाठक सहित सभी संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।
https://ift.tt/OG74R1o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply