मधुबनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे जिले में संघ कार्यकर्त्ता व्यापक गृह संपर्क अभियान चला रहे हैं। अभियान का उद्देश्य जिले के प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचकर उन्हें संघ की शताब्दी गतिविधियों और संगठन की भूमिका से अवगत कराना है। महंथी लाल चौक से शुरू हुई संपर्क यात्रा गुरुवार को कार्यकर्त्ता महंथी लाल चौक स्थित मंदिर से यात्रा शुरू कर सूड़ी स्कूल गली, किशोरी लाल चौक होते हुए रामकृष्ण कॉलेज परिसर तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों, दुकानदारों और सामाजिक प्रतिनिधियों से संपर्क कर आगामी माह प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन की जानकारी दी। ‘माई भारत’ कार्यालय में युवाओं की भूमिका पर चर्चा संपर्क यात्रा के क्रम में कार्यकर्त्ता वार्ड 23 स्थित ‘मेरा युवा भारत (माई भारत)’ कार्यालय भी पहुंचे, जहां जिला युवा अधिकारी शुभम कुमार से मुलाकात की। युवाओं की सहभागिता, सम्मेलन की तैयारी और संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। कॉलेज शिक्षकों और संघचालक से भी मुलाकात इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने ओपी गुप्ता कॉमर्स क्लासेज के संघचालक और रामकृष्ण कॉलेज के विभिन्न विभागाध्यक्षों से मुलाकात की।विशेष रूप से पूर्व गणित विभागाध्यक्ष प्रो. राम शरण पंजियार से संघ की पंच परिवर्तन योजना—कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्त्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वयं का बोध और पर्यावरण संरक्षण— पर विस्तृत चर्चा हुई। अभियान में कई प्रमुख कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अभियान में सह जिला कार्यवाहक रामनारायण यादव, जिला प्रचारक बसंत जी, बस्ती कार्यवाह श्रवण प्रधान, बस्ती पालक पुरुषोत्तम राजपाल, मनोज कुमार मुन्ना, उमेश राजपाल, संजय प्रसाद, विनय पंडित, विवेक प्रसाद, अशोक राम, ज्ञानी सिंह, करुणेश और कन्हैया कपड़ी सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल रहे। “यह सिर्फ अभियान नहीं, समाज को जोड़ने का प्रयास” जिला प्रचारक ने कहा कि यह अभियान केवल संगठन विस्तार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को एकता, संस्कार और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन में जिलेभर से हजारों की जुटान अपेक्षित है, जहां समाज उत्थान से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं की रूपरेखा तय की जाएगी।
https://ift.tt/BGyTVjA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply