मधुबनी में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक व्यापक नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह अभियान सुबह 7 बजे वाटसन स्कूल के प्रांगण से शुरू होगा। इसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाना है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर मधुबनी नगर निगम द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका लक्ष्य जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना और सामूहिक सहभागिता से ‘स्वच्छ मधुबनी’ के संकल्प को साकार करना है। सभी पार्षदगणों की सक्रिय सहभागिता भी अपेक्षित इस जन-जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शहर के प्रबुद्ध नागरिक और विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। नगर निगम के सभी पार्षदगणों की सक्रिय सहभागिता भी अपेक्षित है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी कार्यक्रम का एक प्रमुख उद्देश्य यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना है कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित संदेशों, नारों और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने, कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जनहितकारी नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नगर आयुक्त उमेश भारती ने सभी पार्षदगणों सहित संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे मंगलवार को सुबह 7 बजे वाटसन स्कूल प्रांगण में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस जनहितकारी नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और नागरिकों की सहभागिता से यह अभियान एक प्रेरक उदाहरण स्थापित करेगा और मधुबनी को स्वच्छता की दिशा में नई पहचान दिलाएगा।
https://ift.tt/vB0lhg2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply