भास्कर न्यूज | मीरगंज बीपीसीएल कंपनी के द्वारा क्षेत्र मे गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य अब गोपालगंज की सीमा में प्रवेश कर छाप – मटिहानी तक पहुंच गया है। निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लेने की लिए कार्य करा रही कंपनी के आरसीएम दीपक पांडेय ने कार्य का निरीक्षण किया और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बीपीसीएल कंपनी की यह महत्वाकांक्षी गैस पाइपलाइन योजना गोरखपुर से शुरू होकर देवरिया -सलेमपुर -लार -मैरवा होते सीवान -गोपालगंज होते हुए मोतिहारी और बेतिया को जोड़गी।इसमे सिर्फ मैरवा से सीवान होते हुए गोपालगंज तक स्टीलकार्बन पाइप डालने का प्रोजेक्ट करीब 15 करोड़ का है। इसके लिए 60 मजदूर और करीब 30 इंजीनियरों को दल लगातार काम पर डंटा हुआ है ताकि निर्धारित समय सीमा तक कार्य को पूरा किया जा सके। कई तरह की परेशानियों के बावजूद अभी तक यह काम निर्बाध ढंग से चल रहा है।इस महत्वाकांक्षी गैस पाइप लाइन चालू होने के बाद पाइप्ड नेचुरल गैस अर्थात पीएनजी के द्वारा घरों और रेस्तरांओ मे जरूरतमंदों को 24 घंटे गैस उपलब्ध रहेगी। हालांकि इसके लिए दूसरा कार्य दल अलग-अलग जगहों पर सर्वे कर मार्केट का जायजा लेगी। पीएनजी का उद्देश्य घरों तक सीधे स्वच्छ, निर्बाध और किफायती ईंधन पहुंचाना है। इसी के द्वारा मीरगंज में निर्माणाधीन बीपीसीएल के गैस बॉटलिंग कंपनी को ईंधन मुहैय्या कराया जाएगा। इससे छोटे-छोटे उद्योगों को भी फायदा पहुंचेगा।
https://ift.tt/i8a9LqS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply