DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मऊ में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या:छठ पूजा के लिए फल खरीदकर लौटते समय हमला, इलाज के दौरान दम तोड़ा

मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम राजेश सिंह उर्फ मनटू सिंह (40) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले राजेश सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिरूआ निवासी राजेश सिंह छठ पूजा के लिए काझा बाजार गए थे। बाजार से फल खरीदकर वे अपने घर लौट रहे थे, तभी काझा बंधा पर घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने रविवार शाम लगभग 6 बजे राजेश सिंह को घायल अवस्था में पड़ा देखा। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि राजेश सिंह को तीन गोलियां लगी थीं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। मृतक राजेश सिंह की दो बेटियां और पत्नी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक राजेश सिंह का आपराधिक इतिहास था। उनके खिलाफ धारा 323, 504, 506, 405, 308 सहित विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज थे। पूर्व में, राजेश सिंह पर खिरिया धोबी और पाशवान बिरादरी के एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप था। इसके अतिरिक्त, अपने पटिदार से विवाद के दौरान उन्होंने थाना पर तैनात एसआई नज़र अबाश के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस थाने में उनका रिकॉर्ड खराब था।


https://ift.tt/qnhlwkH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *