भास्कर न्यूज |बेतिया पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि गौरव की बात है कि हम प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर उनके मार्गो पर चलने का संकल्प ले रहे हैं। जोर देकर कहा कि जब तक अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करते तब तक आगे नहीं बढ़ सकते। राजेंद्र बाबू के जन्म दिन पर मंच साझा करना बहुत ही सुखद पल है। ये बातें अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जिला विधिज्ञ के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने कही। कहा कि बेतिया कोर्ट की व्यवस्था अच्छी है। भविष्य में व्यवस्था और अच्छा करेंगे और कोर्ट का निर्माण करेंगे। कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता में कोई अंतर नहीं है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। हमारा समूह तीन शब्दों राइटिंग, रीडिंग और कॉन्फिडेंस से बनता है। कोर्ट में ग्रेजुएट आते हैं। हम सब कुछ समझे जरूरी नहीं हैं। सबसे जरुरी है, लगातार अध्ययन और अभ्यास। न्यायाधीश और कर्मचारी एक ही कैंपस में साथ रहें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने कहा कि अधिवक्ता का पेशा बहुत ही सम्मानित पेशा है। न्यायाधीश और अधिवक्ता न्याय दिलाने में एक दूसरे के सहयोगी हैं। प्रधान न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से ड्रेस कोड पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि बेतिया बार बहुत ही अच्छा है। यह और अच्छा बन सकता है। इसके लिए हमें कैम्पस को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखना होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रुप में न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडेय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रजेश कुमार, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव रंजन कुमार, संघ के अध्यक्ष एगेन्द्र कुमार मिश्र एवं अन्य अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद राष्ट्र गान हुआ। कार्यक्रम में अपर जिला सत्र न्यायाधीश सप्तम जावेद आलम को उनके जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता दिवस के मौके पर दस वरीय अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जिला विधिक संघ के दस वरीय सदस्यों को सम्मानित किया गया। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडेय ने सभी अधिवक्ताओं को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिन अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, उनमें नारद सिंह, कन्हैया प्रसाद, सुशील प्रसाद, कौशल किशोर बर्मा, सचिदानंद प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन झा, रमेश चंद्र पाठक, दीपक कुमार सिंह शामिल रहे।
https://ift.tt/qY5dVWw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply