कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में बुधवार को एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह घटना पुराने विवाद की खुन्नस में हुई, जिसमें पैक्स अध्यक्ष शशि नाथ सिंह के बेटे गोपाल सिंह को अमित कुमार ने गोली मारी। घायल गोपाल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। पेट में लगी है गोली घटना उस समय हुई जब गोपाल सिंह अपने वाहन से गांव में जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी अमित कुमार वहां पहुंचा और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और अमित कुमार ने अपने कट्टे से गोपाल सिंह पर फायर कर दिया। गोली गोपाल सिंह के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। वाराणसी के हायर सेंटर रेफर स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल के पिता और पैक्स अध्यक्ष शशि नाथ सिंह ने बताया कि आरोपी अमित कुमार झगड़ालू प्रवृत्ति का है। उन्होंने यह भी बताया कि गोपाल ने पहले अमित के शराब पीने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा था। इसी बात को लेकर अमित ने रंजिश में गोली मारी। घटनास्थल से कट्टे को जब्त घटना के बाद आरोपी अमित कुमार अपना कट्टा घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। मोहनिया सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि यह घटना पुराने विवाद का ही परिणाम है। पुलिस ने घटनास्थल से कट्टे को जब्त कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल, घायल गोपाल सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
https://ift.tt/VAarNCJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply