DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भास्कर के ‘ऑपरेशन बालू’ के बाद सरकार का बड़ा एक्शन:28 ट्रैक्टर जब्त-32 लाख फाइन; डिप्टी CM बोले- अवैध खनन की जानकारी देने वाले को ₹10000 देंगे

भास्कर के ऑपरेशन बालू माफिया के बाद सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को डिप्टी CM विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार जनता को भी साथ जोड़ेगी। विजय सिन्हा ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति अवैध बालू कारोबार की जानकारी देगा, उसे योद्धा मानकर सरकार की तरफ से 10,000 रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। विजय सिन्हा ने कहा कि, सरकार की ओर से बनाई गई खनन नीति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। अवैध खनन-परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। विजय सिन्हा ने साफ कहा कि कई जगहों पर थाना प्रभारियों की मिलीभगत की शिकायतें मिली हैं। दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों पर एक्शन होगा। पटना में 28 ट्रैक्टर्स जब्त, 32 लाख का फाइन लगाया इधर, पटना में DM के आदेश पर सोमवार रात 1 बजे से कार्रवाई की गई। बालू से लदे 28 ट्रैक्टर्स को जब्त किया गया है। 32 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है। दीघा थाना क्षेत्र में गलत तरीके से बालू बेची जा रही थी। देर रात जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने छापेमारी की। इसके लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसमें सदर SDM, SDPO लॉ एंड ऑर्डर 2, जिला खनन पदाधिकारी, पटना, सभी खान निरीक्षक, दीघा थानेदार शामिल थे। ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के खिलाफ FIR DM त्यागराजन ने बताया कि ‘दीघा थाना क्षेत्र में पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास बालू लदे ट्रैक्टर्स की जांच की गई। जिसमें रोड के किनारे बालू मंडी बनाकर अवैध रूप से बालू की बिक्री करते पाया गया। मंडी में लगे सभी 28 ट्रैक्टर्स को ट्रॉली सहित जब्त करते हुए संबंधित गाड़ी मालिक के खिलाफ दीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी 28 ट्रैक्टर्स पर बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन निवारण, परिवहन और भंडारण) नियमावली, 2019, या संशोधित 2024 के तहत कुल 32 लाख रुपए फाइन लगाए गए हैं। अवैध खनन में लिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए), 2023 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।’ अवैध खनन के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी DM ने बताया कि, जिला में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाएं। विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ नियमित तौर पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करें। समय-समय पर स्पेशल ड्राइव चलाएं। DM ने साफ कहा है कि, अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए ड्रोन और हाईटेक बोट का इस्तेमाल करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ इनपुट को मजबूत रखें। इनपुट पर तेजी से कार्रवाई करें।’ अब भास्कर का ऑपरेशन बालू पढ़िए… डिप्टी सीएम का विधानसभा में चैलेंज–अवैध बालू नहीं बिक रही, कैमरे पर 100 ट्रॉली की डील बिना परमिट वाली बालू जितनी चाहिए मिल जाएगी। पुलिस की कोई टेंशन न लीजिए। हमारी गाड़ी को कोई हाथ नहीं लगाएगा। पुलिस वालों का पैसा बंधा है। हर गाड़ी पर एक एक ट्रिप का पैसा देते हैं। थाने के सामने बालू लोड गाड़ियां बिना सेटिंग के लग रही हैं। आप तो पैसा दीजिए बालू आपके प्लाट पर गिरा दी जाएगी। गाड़ी से अनलोड करने के बाद आपकी जिम्मेदारी होगी। पुलिस को सेट कर लीजिए, घर बन जाएगा। नहीं तो नंबर एक की बालू खोजते रह जाइएगा और वो बहुत महंगी भी मिलती है। यह दावा अवैध बालू की सप्लाई करने वाले एजेंट कर रहे हैं। भास्कर के कैमरे पर 6 एजेंट बिना कागज वाले अवैध बालू की डील करते कैमरे में कैद हुए हैं। भास्कर रिपोर्टर ने एजेंट से 100 ट्राली बालू की डील की है। सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की बालू माफियाओं के खिलाफ बयान की जमीनी हकीकत जानने के लिए दैनिक भास्कर ने ऑपरेशन बालू चलाया। पढ़िए और देखिए जहां सरकार बैठती है, वहां कैसे चल रहा है अवैध बालू का खेल..।


https://ift.tt/RGP86oF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *