देश के कई एयरपोर्ट पर मंगलवार को एअर इंडिया और दूसरी एयरलाइंस के चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी हो गई। इसके कारण मंगलवार शाम को फ्लाइट में देरी हुई, दिक्कत 45 मिनट तक बनी रही, जिसके बाद इसे ठीक कर दिया गया। एअर इंडिया ने रात 10.49 बजे एक पोस्ट में कहा, “थर्ड पार्टी सिस्टम पूरी तरह से ठीक हो गया है, और सभी एयरपोर्ट पर चेक-इन नॉर्मल तरीके से काम कर रहा है। हमारी सभी फ्लाइट शेड्यूल के हिसाब से चल रही हैं। आज की बाकी बड़ी खबरें… दिल्ली ब्लास्ट केस के लिए केंद्र ने सीनियर वकील माधव खुराना को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अपॉइंट किया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सीनियर वकील माधव खुराना को 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से जुड़े केस में ट्रायल और दूसरे मामलों को चलाने के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अपॉइंट किया है। इस ब्लास्ट में 15 लोगों की जान चली गई थी। खुराना को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से NIA स्पेशल कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के सामने ट्रायल और दूसरे कानूनी मामलों को चलाने के लिए तीन साल के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (SPP) अपॉइंट किया गया है।
https://ift.tt/5TORE1Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply