अहमदाबाद जा रहा एयर इंडिया का एक प्लेन गुरुवार शाम को कार्गो होल्ड एरिया में धुएं के शक के चलते दिल्ली एयरपोर्ट लौट आया। हालांकि जांच के दौरान धुआं नहीं मिला। दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट AI2939, जो एयरबस A320 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट हो रही थी, इसमें करीब 170 लोग सवार थे। एयरक्राफ्ट टेक ऑफ के तुरंत बाद धुएं की खबर के चलते दिल्ली लौट आया, जो बाद में गलत निकली। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के बाद, एयरक्राफ्ट दिल्ली में लैंड हुआ और पैसेंजर और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया।
बाद में पैसेंजर को दूसरे एयरक्राफ्ट से अहमदाबाद ले जाया गया।
https://ift.tt/F89qsCT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply