सिटी रिपोर्टर | भागलपुर डीपीओ बबीता कुमारी के निर्देशानुसार, बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सुल्तानगंज में प्राथमिक शिक्षकों के लिए कार्यशाला हुआ। कार्यक्रम जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भागलपुर और इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन के सहयोग से हुआ। मुख्य उद्देश्य दीक्षा पोर्टल पर डायट द्वारा तैयार किए गए एमआईपी पठन और शब्द निर्माण द्वारा भाषा विकास का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। यह प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दो पालियों में चला। जिला दीक्षा तकनीकी टीम की संयोजक डॉ. शालिनी कुमारी ने एमआईपी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कोर्स निपुण बिहार के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पठन कौशल और भाषा विकास की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वहीं, इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस की कविता कुमारी ने तकनीकी सहायता प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को दीक्षा ऐप अपडेट करने और प्रोफाइल में सुधार करने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया गया कि वे अपने विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षकों को यह कोर्स समय पर पूरा करने के लिए प्रेरित करें।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply