भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 9 से 11 दिसंबर तक आयुध निर्माणी नालंदा स्थित आयुध क्लब में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में देशभर की विभिन्न ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों और रक्षा क्षेत्र के मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सोमवार को इस प्रमुख आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता आयुध निर्माणी मजदूर संघ के अध्यक्ष हीरो हीरालाल मिश्रा ने की। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, प्रतिनिधियों के आवासन, भोजन, पंजीकरण और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जेसीएम के सदस्य सुजीत आनंद ने बताया कि यह बैठक राजगीर और नालंदा की ऐतिहासिक भूमि पर हो रही है। इसमें राष्ट्रहित, उद्योग हित और मजदूर हित के संकल्प के साथ रक्षा इकाइयों की वर्तमान स्थिति, कर्मचारियों की समस्याओं और भविष्य की चुनौतियों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रक्षा उत्पादन इकाइयों के निजीकरण, श्रमिकों की सुरक्षा, नई तकनीक, उत्पादन क्षमता, कर्मचारियों के अधिकार एवं सुविधाओं से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। संघ की प्रमुख मांगों और सुझावों को सरकार तक पहुंचाने की रणनीति भी इस दौरान तैयार की जाएगी। तैयारी बैठक में महामंत्री मुकेश कुमार, सोनू दिवाकर, कुमार यादव, गौरव गुलशन, मनिंद्र किशोर, संकेत सुमन, अभिषेक आनंद, जितेंद्र कुमार, अंकित शर्मा, राजीव सिंह, सुभाष कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया और जिम्मेदारियां बांटीं।
https://ift.tt/yDua5dM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply