भागलपुर के साहेबगंज स्थित एक किराना दुकानदार से चोरों ने लगभग आठ लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस वारदात में चोरों ने दो लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। पीड़ित गृहस्वामी की पहचान साहेबगंज निवासी किराना दुकानदार प्रेम कुमार के रूप में हुई है। प्रेम कुमार ने बताया कि वे बुधवार को परिवार सहित अपने साले की शादी में शामिल होने जमुई गए थे। घर पूरी तरह से बंद था। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ देखा। पड़ोसियों ने तुरंत प्रेम कुमार को फोन पर इसकी सूचना दी। भागलपुर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर में अलमारी, बक्से और अन्य सामान बिखरे पड़े थे। चोर नकदी और कीमती गहने चुरा ले गए थे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के अंदर और बाहर से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दो चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिनके चेहरे भी काफी हद तक साफ हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर रात करीब 12:30 बजे बाहर का ताला तोड़कर घर में घुसे और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में चिंता है। स्थानीय निवासियों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/ErFijyO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply