भागलपुर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को बेअसर साबित हुआ। खलीफाबाग चौक से वैरायटी चौक तक चला यह अभियान समाप्त होने के महज 30 मिनट के भीतर ही सड़कों और फुटपाथों पर ठेले-खोमचे फिर से लग गए। निगम के अतिक्रमण दस्ते ने इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा जमाकर दुकानदारी कर रहे लोगों को चेतावनी दी। कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मैनेजर असगर अली कर रहे थे। सिटी मैनेजर असगर अली ने बताया कि अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है और जुर्माना भी वसूला गया है। वहीं, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि शहर में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण है, वहां लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। दस्ते ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि दोबारा सड़क या सार्वजनिक जगह पर कब्जा किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि, अभियान खत्म होने के कुछ ही देर बाद दुकानदारों ने फिर मुख्य सड़क पर कब्जा जमा लिया। दोपहर 2 बजे अभियान चला और 2 बजकर 30 मिनट पर डीएन सिंह रोड पर दोबारा ठेले लग गए। इससे निगम के अभियान को खुली चुनौती मिलती दिखी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई महज खानापूर्ति साबित हो रही है, क्योंकि अतिक्रमण हटाने के तुरंत बाद ही दोबारा लौट आता है।
https://ift.tt/Yw201Im
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply