भागलपुर के समीक्षा भवन में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिले के सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे। लंबित परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले की सभी लंबित आधारभूत संरचना परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने भूमि-संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी से तत्काल समन्वय स्थापित करने को कहा। यदि समन्वय के बाद भी समस्या हल न हो, तो मामला जिला स्तर पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। शहरी सड़कों की खराब स्थिति पर डीएम का फोकस डीएम ने शहरी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने आरसीडी और बुडको के कार्यपालक अभियंताओं को संयुक्त रूप से सड़कों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं होने चाहिए और सभी सड़कों को वाहन योग्य बनाया जाए। भोलानाथ पुल के लंबित कार्यों की भी समीक्षा भोलानाथ पुल से संबंधित लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने दोनों विभागों को समन्वय स्थापित कर समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जहां दो विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता हो, वहां अभियंता संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करें, ताकि कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके। कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में हुए शामिल बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार, और अपर समाहर्ता (राजस्व) दिनेश राम सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/ejq42Jp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply