भागलपुर जिला स्कूल परिसर में रविवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग स्कूल की पुरानी और लंबे समय से बंद पड़ी लाइब्रेरी में लगी, जिसमें रखे कई पुराने दस्तावेज, रजिस्टर और फाइलें जलकर राख हो गईं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, स्कूल परिसर से धुआं उठता देख वहां तैनात प्रहरी मनीक चंद ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने भी पहुंचकर स्कूल के भीतर किसी के फंसे होने की संभावना को लेकर तलाशी ली। स्कूल गार्ड मनीक चंद ने बताया, “मैं गश्त कर रहा था तभी लाइब्रेरी की खिड़की से धुआं निकलता देखा। मैंने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जब तक दमकल पहुंची, तब तक आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था।”अग्निशामक पदाधिकारी बासूकी राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि “लाइब्रेरी में रखे पुराने कागजात पूरी तरह जल चुके हैं। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।”
https://ift.tt/jUPidpD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply