भभुआ-मोहनिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा मरीचाव गेट के पास हुआ, जब मोहनिया से भभुआ आ रही एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस टीम ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निजी वाहनों से सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया, जबकि गंभीर घायलों को विशेष निगरानी में रखा गया है। हादसे में ये लोग हुए घायल घायलों की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी अनिल राम, मोहनिया के मुनीम शर्मा के पुत्र आकाश कुमार, सीएनजी ऑटो चालक अमित कुमार (भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी), सबार थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी राहुल सिंह की पुत्री रुचि सिंह, भगवानपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद की पुत्री नेहा कुमारी और दुर्गावती के कर्णपुरा गांव निवासी धनंजय दुबे की पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भभुआ-मोहनिया मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर नियमित निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
https://ift.tt/I6i3LnM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply