कैमूर के भभुआ में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया। इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों और विशेषकर युवाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने जानकारी दी कि समाहरणालय भभुआ से स्टेडियम (जगजीवन मैदान) तक एक पैदल जागरूकता मार्च (प्रभात फेरी) निकाला गया। डीएसपी ने बताया कि इसका मुख्य मकसद आम ग्रामीणों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने विशेष रूप से देश के युवाओं को जागरूक करने पर जोर दिया। डीएसपी भारती ने कहा, “हमने देखा है कि अधिकांश अपराधों में नशे का उपयोग करने वाले अपराधी शामिल होते हैं। अधिकांश अपराधों की जड़ नशा ही होता है और इसे समाज से दूर करना हमारा इरादा है।” उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जागरूकता मार्च के दौरान सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। जगजीवन मैदान भभुआ तक निकाली प्रभात फेरी वहीं, भभुआ एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के परिप्रेक्ष्य में कलेक्ट्रेट भभुआ से जगजीवन मैदान भभुआ तक यह प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें सभी बच्चों और स्काउट गाइड ने सक्रिय रूप से भाग लिया। नशे का परित्याग करने की अपील एसडीएम ने सभी लोगों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा, “नशा मुक्ति दिवस पर सभी से यह अपील है कि वे नशे का पूरी तरह परित्याग करें और एक स्वस्थ जीवन जिएं। इसी में उनके समाज और उनके स्वास्थ्य का हित निहित है।” उन्होंने युवाओं से नशे का त्याग कर एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य बनाने की अपील की। इस जागरूकता मार्च में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने नशा मुक्ति के समर्थन में नारे लगाए और समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।
https://ift.tt/TXA2UqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply