भास्कर न्यूज|नोखा नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी नहर से चोरी की बोलेरो बरामदगी मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सिधौली (डेहरी) निवासी पप्पू अंसारी (पिता–जैनुल अंसारी) को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेज दिया गया। इसकी पुष्टि मामले के सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं जांचकर्ता तैयब हुसैन ने की। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में चोरी की बोलेरो बरामद किए जाने के बाद एक आरोपी को जेल भेज दिया गया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा था।घटना 11 दिसंबर 2023 की संध्या करीब 7:20 बजे की थी। उस दिन नोखा थाना पुलिस की टीम जखनी नहर पुल के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान सफेद एसएलएक्स बोलेरो बीआर 01पी 8027 को रोका गया। चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी, जिसके लिए एचएचडी मशीन से ऑनलाइन चालान काटा गया। जांच के दौरान जब चालक मो० समीर फारूकी (पिता–मो. सब्बीर फारूकी, निवासी–पटेल गली, न्यू एरिया, डालमियानगर) से वाहन संबंधी कागजात मांगे गए तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मशीन से गाड़ी मालिक की जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वास्तविक बोलेरो पटना के सहोरा पाली निवासी अजय कुमार के घर पर सुरक्षित खड़ी है। मालिक ने वीडियो कॉल कर अपनी गाड़ी भी दिखा दी, जिससे बोलेरो की चोरी की पुष्टि हुई। हिरासत में लिए गए चालक समीर फारूकी ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह बोलेरो पप्पू अंसारी द्वारा चोरी की गई थी। पप्पू चोरी की गाड़ियों पर दूसरे वाहनों के नंबर चढ़ाकर जाली कागजात तैयार रखता था, ताकि पुलिस जांच से बच सके। बरामद बोलेरो से भी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद वाहन और जाली कागजात को जब्त कर लिया गया। इस मामले में पहले समीर फारूकी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा गया था। अब दूसरे आरोपी पप्पू अंसारी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने मामले की तहकीकात में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
https://ift.tt/yirqhLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply