मुजफ्फरपुर जिले के बोचहाँ प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव की घोषणा की गई है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेश पर 16 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में मतदान होगा। चुनाव की घोषणा बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ एक आम सूचना जारी की है। प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड के चुनाव में कुल 211 मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें बीडीओ सह आरओ ने अनुमोदित कर दिया है। इन चुनावों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए एक-एक पद निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ पद हैं। नामांकन प्रक्रिया नामांकन पत्र प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह एआरओ स्वराज चौहान के कार्यालय में जमा किए जाएंगे। अभ्यर्थी 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक प्रखंड कार्यालय से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 से 6 दिसंबर को होगी। नामांकन पत्र वापसी निर्वाचन कोषांग में 9 दिसंबर को होगी, जिसके बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान और मतगणना मतदान 16 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सृष्टि भवन में होगा। बीडीओ सह आरओ प्रिया कुमारी ने बताया कि नामांकन और नाम वापसी का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, जबकि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। मतदान के बाद, मतगणना शाम 5 बजे से शुरू की जाएगी।
https://ift.tt/feIxc8T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply